90 दिनों की सजा से बाबा राम रहीम को मिली छूट
25 Jan 2023
461
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पैरोल पर बाहर डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम (Dera Sacha Sauda Mukhi Gurmeet Ram Rahim) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि हरियाणा सरकार ने डेरा मुखी राम रहीम की 90 दिनों की सजा माफ कर दी है। दरअसल सरकार ने गणतंत्र दिवस पर फैसला किया है कि दस साल से अधिक के सजायाफ्ता कैदियों को तीन महीने की छूट दी जाएगी। सरकार के इस फैसले का फायदा डेरा मुखी को होगा। अभी राम रहीम पैरोल पर बाहर है। जिन अपराधियों को आजीवन कारावास, दस साल या उससे अधिक की अवधि की सजा सुनाई गई है, उन्हें 90 दिन और जिन अपराधियों को पांच वर्ष से ऊपर व 10 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 60 दिन की छूट प्रदान की जाएगी। पांच वर्ष से कम की सजा वाले कैदियों को 30 दिन की छूट प्रदान की जाएगी। फिलहाल बाबा राम रहीम ने फिर से अपना दरबार लगाना शुरू कर दिया है।