एयर इंडिया में पेशाब करनेवाले शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित

 27 Jan 2023  386

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में पेशाब करनेवाले शंकर मिश्रा (Shankar Mishra)  की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई स्थगित कर दी, जिस पर पिछले दिनों न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया के एक विमान में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने का आरोप है। नवंबर, 30 जनवरी तक। पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, हरजोत सिंह भल्ला ने महिला के वकील अंकुर महेंद्रो के यह कहने पर मामले को स्थगित कर दिया कि उन्हें जमानत याचिका की प्रति नहीं सौंपी गई है। आरोपी का प्रतिनिधित्व करते हुए, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कहा कि यदि अदालत इसे स्थगित करने के लिए इच्छुक है तो कृपया मुझे अंतरिम जमानत दें। यह उचित नहीं है। यह एक कारण नहीं हो सकता कि जांच अधिकारी यहां नहीं है। उन्होंने अदालत से मामले को दोपहर 2 बजे सूचीबद्ध करने के लिए कहा। लेकिन हालांकि कोर्ट ने इसे स्थगित कर दिया। वर्तमान में न्यायिक हिरासत में रह रहे मिश्रा ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग के आदेश के खिलाफ जमानत की मांग करते हुए बुधवार को अदालत का रुख किया, जिन्होंने पहले उनकी याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि आरोपी का कथित कार्य घृणित और एक महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला है। 21 जनवरी को मिश्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। बता दें कि शंकर मिश्रा के घरवालों ने शुरू में इस हरकत से इंकार किया था।