पांच किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
01 Feb 2023
562
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पांच किलो अफीम (opium) के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। पठानकोट पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मध्य प्रदेश से लाई गई पांच किलो अफीम जब्त की है। तीनों आरोपियों की पहचान कपूरथला के सैचान, सुल्तानपुर लोधी के गुरदत्त सिंह उर्फ गीतू, नरवेल सिंह और कश्मीर सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर पठानकोट पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन तस्कर मध्य प्रदेश से अफीम को पठानकोट ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और पठानकोट के सुंदर चक मोहर के पास अपने ग्राहकों को बेचने जा रहे हैं। सीआईए पठानकोट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक रविंदर कुमार रूबी की देखरेख में सघन तलाशी ली और तस्करों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से पांच किलो अफीम बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गुरदत्त सिंह उर्फ गीतू मध्य प्रदेश से अफ़ीम और चूरा पोस्त की तस्करी करता था। उसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में कई प्राथमिकी पहले से ही दर्ज हैं। पहले वह चूरा पोस्त बेचने के अवैध धंधे में भी शामिल था, जिसे वह जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश से मंगवाता था। हालांकि, पठानकोट पुलिस ने उसके कुटिल मंसूबे को नाकाम कर दिया है।ऐसे में समझा जा सकता है कि नशे के सौदागर किस कदर अपना नेटवर्क चलाने का काम करते हैं।