श्रद्धा की हड्डियों को पीसकर आफताब ने बनाया था पाउडर, चार्जशीट में नया खुलासा

 08 Feb 2023  667

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर मर्डर केस (shraddha walkar murder case) की चार्जशीट में कई अहम खुलासे किए हैं। श्रद्धा वालकर के हत्यारे आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए क्रूरता की हदें पार कर दी थीं। हत्या करने के बाद आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किसी जल्लाद की तरह किए थे। उसने श्रद्धा की हड्डियों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना दिया था, ताकि सबूतों को मिटाया जा सके और आसानी से शव ठिकाने लग जाए। उसने श्रद्धा के शव को हत्या के तीन महीने बाद फेंका था। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को श्रद्धा वालकर मर्डर केस की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कई दावे किए हैं। दिल्ली पुलिस की 6600 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि पुलिस ने श्रद्धा के फोन को मुंबई में जाकर फेंक दिया था। चार्जशीट में अफताब के कबूलनामे पर नजर डालने पर पता चला है कि आरोपी ने कत्ल के तीन-चार महीने बाद श्रद्धा के चेहरे को बिगाडऩे की कोशिश की थी और उसी के बाद धड़ को ठिकाने लगाया था। चार्जशीट में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पूरा कबूलनामा मौजूद है, जिसके मुताबिक आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करने के तीन-चार महीने बाद उसके चेहरे और सिर के बालों को ब्लो टॉर्च से जलाकर बिगाडऩे की कोशिश की थी, ताकि उसकी पहचान किसी हाल में न हो सके। बता दें कि आफताब के ख़िआलफ देश भर में फांसी की मांग की गई थी।