कल्याण में आरपीएफ कांस्टेबल ने की अपने सीनियर इंस्पेक्टर की हत्या

 09 Feb 2023  621
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/कल्याण
 
   महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण आरपीएफ हेड क्वार्टर में आरपीएफ के एक जवान ने अपने ही सीनियर इंस्पेक्टर की हत्या कर दी. हत्याकांड की इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. आरोपी आरपीएफ जवान का नाम पंकज यादव बताया जा रहा है, जिसे फिलहाल कल्याण की कोलसेवाडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी सचिन गुंजाल की यदि माने तो, आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल पिछले चार सालों से सैलरी इंक्रीमेंट न होने से परेशान था, जिसकी वजह वो अपने सीनियर इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग को मान रहा था, इसलिए गुस्से में आकर बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास उसने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग के सिर पर बाम्बू से हमला कर दिया. ये हमला उस वक्त किया गया, जब रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग कल्याण आरपीएफ बैरक में अपने कानों में इयरफोन लगाकर गाना सुन रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज यादव और बसवराज गर्ग दोनो साल 2010 में एक साथ काम करते थे. उस दौरान पंकज यादव की एक डिपार्टमेंटल इंक्वायरी बसवराज गर्ग ने की थी, जिसमें सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग ने पंकज यादव की चार साल की सैलरी इंक्रीमेंट रोक दी थी. यही कारण था कि, पिछले कई सालों से बसवराज गर्ग के खिलाफ पंकज यादव का गुस्सा पनप रहा था. बुधवार की रात पंकज यादव कल्याण पहुंचा और सबसे पहले उसने बसवराज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की. जिसके बाद पंकज यादव बैरेक में पहुचा और लकड़ी के डंडे से बसवराज गर्ग के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर गर्ग की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कोलसेवाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुची और पंचनामा के बाद मृतक बसवराज गर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल भागकर रोहा पहुंच गया था. कोलसेवाड़ी पुलिस ने आख़िरकार आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पंकज यादव ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपी पंकज यादव ने पूछताछ के दौरान कोलसेवाडी पुलिस को बताया कि उसकी पोस्टिंग रोहा में है, जो पेण आरपीएफ थाना के अधीन आता है. डीसीपी गुंजाल के मुताबिक पंकज यादव बॉक्सर भी है, वो इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग की हत्या के बाद कुछ और आरपीएफ कर्मियों को पीटना चाहता था, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाया, फिलहाल मामले की जांच जारी है.