मामूली विवाद पर चलती लोकल ट्रेन में हत्या, बुजुर्ग की हत्या के आरोप में सुनील भालेराव गिरफ्तार
03 Mar 2023
1297
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/कल्याण
मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग से एक व्यक्ति को धक्का लग गया, जिससे बुरी तरह से नाराज कथित व्यक्ति ने बुजुर्ग को इतनी बुरी तरह से पीटा कि बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. दिल दहला देने वाली हत्याकांड की यह वारदात कल्याण रेलवे स्टेशन से टिटवाला स्टेशन के बीच हुई है. मृतक बुजुर्ग का नाम बबन हांडे देशमुख बताया जा रहा है. इस मामले में कल्याण जीआरपी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम सुनील भालेराव बताया जा रहा है. कल्याण रेलवे पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश मुरलीधर ढगे के मुताबिक आरोपी सुनील भालेराव के खिलाफ वाशिंद पुलिस स्टेशन में पहले से ही एक आपराधिक मामला दर्ज है.
कल्याण रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय बबन हांडे देशमुख अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए राशनिंग कार्यालय आए थे और अपना काम निपटाने के बाद जब वो अपने घर लौटने के लिए कल्याण रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़े तो उसी दौरान उनसे सुनील भाले राव नाम के व्यक्ति को धक्का लग गया, जिसके बाद सुनील और बबन हांडे देशमुख के बीच कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बुजुर्ग बबन हांडे ने सुनील भालेराव को गाली दे दी. बबन की गाली सुनकर सुनील को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उसने 65 वर्षीय बबन हांडे देशमुख को लात और घूसों से बुरी तरह पीटकर जमीन पर गिरा दिया यही नहीं आरोपी सुनील भालेराव ने बबन हांडे देशमुख के सिर को ट्रेन के फर्श पर पटक दिया. बबन हांडे देशमुख को खून से लहूलुहान देखकर आरोपी सुनील भालेराव अगले स्टेशन पर उतर कर ट्रेन के दूसरे डिब्बे में जाकर बैठ गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ट्रेन में पहुंची, जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने रेलवे पुलिस को बताया कि बुजुर्ग को मारने वाला आरोपी बगल वाले डिब्बे में मौजूद है, जिसके बाद पुलिस की नजर सुनील भालेराव पर पड़ी, जिसके पैर में खून के निशान देख पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद गुनाह की पुष्टि होते ही कल्याण रेलवे पुलिस ने आरोपी सुनील भालेराव को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल 65 वर्षीय बबन हांडे देशमुख की हत्या के आरोप सुनील भालेराव कल्याण रेलवे पुलिस की कस्टडी में हैं, जहां उससे पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं कल्याण रेलवे पुलिस आरोपी सुनिल भालेराव का पुराना इतिहास खंगाल रही है.