आबकारी घोटाले में ईडी ने किया अरुण पिल्लई को गिरफ्तार

 07 Mar 2023  507

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आबकारी घोटाला (excise scam) मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरुण पिल्लई (Arun Pillai) को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। ED की ओर से इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी की गई है। दिल्ली सरकार के कथित आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद के अरुण पिल्लई नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी की गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को भी दिल्ली सरकार के कथित आबकारी घोटाला मामले में 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा गया है।  आप और विपक्ष में आरोप प्रत्यरोप जारी है।