पुणे में फर्जी दस्तावेज के आधार पर रहने वाला पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

 15 Mar 2023  759
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/पुणे
 

फर्जी दस्तावेजों के जरिए महाराष्ट्र के पुणे शहर में वास्तव्य कर रहे एक 22 वर्षीय पाकिस्तानी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुणे की खड़क पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद अमन अंसारी है, उसकी मां भारतीय है जबकि उसका पिता पाकिस्तानी है. पुलिस ने उसके खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के अलावा पासपोर्ट अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुणे पुलिस के जोन-1 डीसीपी संदीप सिंह का कहना है कि मोहम्मद अमन अंसारी का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था. उसकी मां भारतीय और पिता पाकिस्तानी हैं. वे कराची से दुबई चले गए, जहां उनके लड़के ने अपनी पढ़ाई शुरू की. साल 2015 में, मां-बेटे भारत आ गए और अपने रिश्तेदारों के साथ पुणे में रहने लगे. उस दौरान उनके पास वैध वीजा था. इसके अलावा पुलिस का यह भी कहना है कि मोहम्मद अमन अंसारी ने शहर के एक स्कूल और बाद में एक जूनियर कॉलेज में पढ़ाई की, लेकिन इस बीच उसका वीजा समाप्त हो गया. पुणे शहर के डीसीपी का कहना है कि मोहम्मद अमन को अपने वीजा के नवीनीकरण के लिए आवेदन करना चाहिए था या उचित प्रक्रिया का सहारा लेना चाहिए था. लेकिन उसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवा लिया और उसके जरिये ही उसे भारतीय पासपोर्ट भी मिल गया. अब पुणे पुलिस की विशेष शाखा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोहम्मद अमन अंसारी को आधार कार्ड और भारतीय पासपोर्ट कैसे मिल गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.