डांस बार की बुरी लत ने पत्रकार को बनाया चोर
12 Apr 2023
1445
सुनील शर्मा/in24न्यूज़/कल्याण
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण शहर में रहने वाला एक पत्रकार आखिर कुख्यात चोर कैसे बन गया, इसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं रोशन जाधव की, जिसे कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने चोरी के कई मामलों में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से तकरीबन 47 तोला सोना, मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत महंगी-महंगी घड़ियां बरामद की है. कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस के मुताबिक पत्रकार रोशन जाधव पैसे चुराकर डांस बारों में उड़ाया करता था. गौर करने वाली बात यह है कि रोशन जाधव पेशे से पत्रकार है, उसने मास मीडिया की पढ़ाई पूरी करने के बाद मशहूर अखबार में नौकरी हासिल की. लेकिन कुछ दिन बाद उसे डांस बार की बुरी लत लग गई. यही नहीं, डांस बार में पैसे उड़ाने और जल्द पैसा कमाने के लिए रोशन जाधव चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. वह बंद पड़े मकानों की बकायदा रेकी करने के बाद दिनदहाड़े बंद पड़े मकानों में से सेंध लगा देता था. और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. पुलिस भी तकरीबन एक महीने तक उसकी तलाश में चप्पे-चप्पे दबिश देती रही. और आखिरकार कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर रोशन जाधव को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे कल्याण शहर में चोरी, लूट और डकैती की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा था. आतंक का पर्याय बने कथित चोर को तलाशने में पुलिस के पसीने छूट गए, लेकिन मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब सीसीटीवी के कई फुटेज चेक किए, तो उसमें जो संदिग्ध उन्हें नजर आया, वह रोशन जाधव ही था. जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच और इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर रोशन जाधव को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. रोशन की गिरफ्तारी कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस ने अंबिवली, टिटवाला, शहापुर और मोहने जैसे इलाकों में हुई आठ से अधिक चोरी की अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाने का दावा किया है.