क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं को लेकर गंभीर है. इलाहाबाद के बाहुबली नेता और कुख्यात माफिया अतीक अहमद के खात्मे के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने माफियाओं का सफाया करने का फैसला किया है. अतीक-अशरफ की मौत के बाद अब योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रही है. आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने 61 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है, जो कई गंभीर अपराधिक मामलों में लिप्त हैं. इनके खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है. इतना ही नहीं तथाकथित माफियाओं की 500 करोड़ रुपए की संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी यूपी पुलिस ने कर ली है. जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में शराब माफिया से लेकर अवैध खनन, वन और पशु माफिया के अलावा शिक्षा माफिया भी शामिल हैं. सीएम योगी की मंजूरी मिलते ही इनके खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रदेश के अपराधियों का नेटवर्क खत्म करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा. यूपी पुलिस द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में माफिया और विधायक रहे मुख्तार अंसारी, पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर ऊधम सिंह, ब्रिजश सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर, सुनील राठी, सुंदर भाटी, राजन तिवारी गुड्डू सिंह, सुधाकर सिंह बहराइच के गब्बर सिंह, बदान सिंह, धर्मेंद्र किरथल, अजीत चौधरी, अभिषेक सिंह हनी, निहाल पासी, राजन तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय आदि का नाम शामिल है. इस लिस्ट में सपा और बसपा से जुड़े माफियाओं के नाम भी शामिल किए गए हैं. इनमें बच्चू यादव, जुगनू वालिया, रिजवान जहीर, दिलीप मिश्रा, अनुपम दुबे, हाजी इकबाल और लल्लू यादव का नाम शामिल है. इतना ही नहीं त्रिभुवन सिंह, खान मुबारक, सलीम, सोहराब, रुस्तम, बबलू श्रीवास्तव, वलूमेश राय, कुंटू सिंह, सुभाष ठाकुर, संजीव माहेश्वरी जीवा और मुनीर जैसे माफियाओं का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि अतीक-अशरफ हत्याकांड में सुंदर भाटी का नाम सामने आया था. ग्रेटर नोएडा के निवासी सुंदर भाटी पर 62 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी है. उसे हाल ही में गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय ने हरेंद्र प्रधान हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सुंदर अभी सोनभद्र की जेल में बंद है. अतीक और अशरफ के 3 हत्यारों में शामिल सनी मूल रूप से कासगंज का निवासी है. वह सुंदर भाटी गैंग का सदस्य और शार्प शूटर बताया जा रहा है. वह काफी समय तक बांदा की जेल में रह चुका है. जेल में ही सनी की मुलाकात सुंदर भाटी गैंग से हुई. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में अब माफियाओं के खात्मे के लिए योगी सरकार पूरी तरह से सज्ज है, फिर वो चाहे किसी भी जाति-धर्म या बिरादरी का हो.