ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ मुंबई पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट

 20 Apr 2023  732
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी अपनी चरम पर है. तथाकथित ड्रग्स माफिया युवाओं के खून में जहर भरने पर पूरी तरह से आमादा हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार ड्रग्स माफियाओं पर नकेल कसने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने बुधवार के दिन ऑपरेशन ऑल आउट के तहत विभिन्न अपराधों में वांछित तकरीबन 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल मुंबई पुलिस की ओर से यह ऑपरेशन ऑल आउट मंगलवार की रात 11:00 बजे के आसपास शुरू किया गया और कई घंटों की जद्दोजहद के बाद 135 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई. यह सभी गिरफ्तारियां एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है. मुंबई पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट बुधवार की सुबह 5:00 बजे के आसपास खत्म हुआ. तकरीबन 130 जगहों पर पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाया. कई स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई. मुंबई पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान लगभग 930 अभियुक्तों की जांच की गई, जो पुलिस के रिकॉर्ड में वांटेड थे. वहीँ लगभग 81 गैर जमानती वारंट निष्पादित किए गए और 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा आपको बता दें कि लगभग 76 जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई. करीब 6,159 वाहनों की जांच की गई. लगभग 172 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान जो लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे, उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का मानना है कि वह ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ उनका यह अभियान जारी रहेगा. इसके साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर नशे का सेवन करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. सादे वेश में मुंबई पुलिस के जवान कई इलाकों में गस्त भी लगा रहे हैं और उनके निशाने पर हैं खासकर ऐसे लोग, जो मादक पदार्थों की तस्करी और उसका सेवन करते हैं.