मुंबई के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की हत्या से सनसनी, हत्यारे ने भी की आत्महत्या
07 Jun 2023
1812
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया, जब हॉस्टल की छात्रा का शव उसके कमरे से बरामद हुआ. पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मृत छात्रा के साथ क्या कुछ हुआ ? गौर करने वाली बात यह है कि हॉस्टल के कमरे से पीड़िता का शव मिलने के कुछ समय बाद ही गर्ल्स हॉस्टल के गार्ड का भी शव दक्षिण मुंबई के चर्नी रोड रेलवे स्टेशन के पास बरामद हुआ. लोगों के बीच चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि कथित गार्ड ने ही हॉस्टल की छात्रा को मारने के बाद खुद की जीवन लीला भी समाप्त कर ली. मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस ने इस मामले में रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मरीन ड्राइव पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान ओमप्रकाश कनौजिया के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 30 साल के आसपास है जोकि घटना के बाद से ही गर्ल्स हॉस्टल से गायब हो गया था, और कुछ ही घंटे बाद उसका शव संदिग्ध अवस्था में चर्नी रोड रेलवे स्टेशन के पास पाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण मुंबई के सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास में पिछले 15 सालों से बतौर गार्ड के रूप में काम कर रहा था. आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि मृतक गार्ड ने ही कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद सुबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. वहीं दूसरी ओर मरीन ड्राइव पुलिस के अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी. आपको बता दें कि मृतक छात्रा बांद्रा के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी. वह मूल रूप से महाराष्ट्र के विदर्भ की रहने वाली थी. काफी समय से गायब होने के चलते मरीन ड्राइव पुलिस को उसके लापता होने की शिकायत मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गुमशुदा छात्रा के कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था पुलिस ने जब दरवाजे को जबरन खुलवाया तो, कथित छात्रा के गले में दुपट्टा था और वह मृत अवस्था में थी. मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस का कहना है कि उन्हें संदेह है कि मृतक छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. जांच के दौरान ही पुलिस को यह भी पता चला कि गर्ल्स हॉस्टल का गार्ड भी लापता है. जब उसकी खोजबीन शुरू की गई तो मंगलवार की शाम तकरीबन 5:30 बजे के आसपास वह दक्षिण मुंबई के चर्नी रोड रेलवे स्टेशन के पास मृत अवस्था में पाया गया. बताया जा रहा है कि छात्रावास के पीछे स्थित चर्नी रोड रेलवे स्टेशन पहुंच कर वो रेल पटरी पर ही सो गया जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.