बिहार से बाल मजदूरी के लिए पंजाब लाए जाए जा रहे 11 नाबालिगों का किया गया लखनऊ में रेस्क्यू
08 Jun 2023
530
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बाल मजदूरी (child labour) के लिए बिहार के कटिहार से ट्रेन से पंजाब के अमृतसर ले जाए जा रहे 11 बच्चों को चाइल्ड लाइन (child line)ने लखनऊ (Lucknow) में रेस्क्यू किया है। चाइल्ड लाइन टीम को बुधवार को बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि बाल श्रम के उद्देश्य से आम्रपाली एक्सप्रेस (Amrapali Express) ट्रेन में सवार 15 बच्चों को कटिहार से अमृतसर ले जाया जा रहा है। चाइल्ड लाइन के समन्वयक विवेक शर्मा ने कहा कि हमारी टीम ने दो वयस्कों के साथ 11 नाबालिग लड़कों का पता लगाया और बुधवार को ऐशबाग रेलवे स्टेशन (लखनऊ) पर उनको उतार लिया। पूछताछ के दौरान बच्चों ने खुलासा किया कि वे बिहार के दो लोगों के साथ अमृतसर जा रहे थे, जो उन्हें काम के लिए वहां ले जा रहे थे। बचाव दल में चाइल्ड लाइन लखनऊ और चाइल्ड लाइन रेल कर्मचारी, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अधिकारी, आरपीएफ अधिकारी और जीआरपी अधिकारी शामिल थे। पूछताछ और जांच अभी जारी थी।