यूपी का इनामी बदमाश महाराष्ट्र के ठाणे से हुआ गिरफ्तार
26 Jun 2023
987
संजय मिश्रा/24 न्यूज़/ठाणे
उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस की विशेष टीम ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 25 हजार रुपए के एक इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है, जो कई मामलों में फरार चल रहा था. उत्तर प्रदेश के भदोही पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया कथित बदमाश एटीएम फ्रॉड का सरगना है. और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. आपको बता दें कि इससे पहले भदोही पुलिस ने बैंक के एटीएम सेंटर में ठगी करने वाले कुख्यात गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मुद्दे माल बरामद किया था. बरामद किए गए मुद्देमाल में चोरी के 34 एटीएम कार्ड, बड़े पैमाने पर नकदी और तमंचे का समावेश था. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड लिया था और फिर न्यायपालिका के आदेश के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था. इस मामले में गैंग के प्रमुख सरगना मनीष सिंह के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. लेकिन गैंगस्टर एक्ट के मामले में मनीष कई दिनों से फरार चल रहा था. भदोही की कोइरौना पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर मनीष सिंह को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर मनीष को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है और उसे ठाणे जिले से उत्तर प्रदेश ले जाया गया है. भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार का कहना है कि इनामी अभियुक्त मनीष को गिरफ्तार करने वाली टीम को घोषित किए गए 25 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस की टीम में पीएसआई प्रमोद सिंह यादव, हेड कांस्टेबल तिलहट जावेद, पुलिस कांस्टेबल महेश कुमार और पुलिस सिपाही सुनील कनौजिया शामिल थे. सभी का पुलिस महकमे में सत्कार किया जा रहा है.