बकरीद से पहले बकरे को लेकर विवाद

 28 Jun 2023  1301
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/ठाणे
 
   मुंबई से सटे मीरा रोड की हाउसिंग सोसायटी में बकरी ईद से पहले बकरे को लेकर विवाद हो गया. दरअसल मुस्लिम व्यक्ति दो बकरे लेकर सोसाइटी में पहुंचा था जिसके बाद सोसायटी में रहने वाले कई लोगों ने इसका विरोध कर दिया. यही नहीं, कुछ ही समय में वहां पर कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. सोसाइटी में रहने वालों की आपत्ति के बाद मोहसिन खान नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने कहा कि इस सोसाइटी में लगभग 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं. हर साल बिल्डर इन्हें बकरी रखने के लिए यहां जगह देता है, लेकिन इस बार बिल्डर ने कहा कि उनके पास जगह नहीं है और वे सोसाइटी में बात कर लें, लेकिन सोसाइटी की तरफ से भी मोहसिन को जगह नहीं दी गई. मोहसिन का कहना है कि वह लोग कभी भी सोसाइटी में कुर्बानी नहीं करते. कुर्बानी हमेशा कत्लखाने या बकरी की दुकान पर की जाती है. इधर पुलिस ने सोसाइटी की आपत्ति के बाद बकरों को सोसाइटी से बाहर कर दिया. पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई व्यक्ति अपने फ्लैट में बकरे नहीं रख सकता. यह पूरी घटना मीरा रोड के जेपी इंफ्रा हाउसिंग सोसायटी की है. फिलहाल बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसक घटना यहां ना हो.