मुंबई के चेंबूर इलाके में पेड़ से लटके मिले शव की सुलझी गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार
29 Jun 2023
2176
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई
आर्थिक राजधानी मुंबई के चेंबूर इलाके में अप्रैल महीने में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया था. वहीं दूसरी ओर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चेंबूर की तिलक नगर पुलिस जांच में जुटी थी. करीब 3 महीने बाद पुलिस ने मामले की अनसुलझी गुत्थी को सुलझा लिया और हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तिलक नगर पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान कथित दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया. तिलक नगर पुलिस को उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में पुलिस ने जो पेड़ से लटके शव को बरामद किया था, दरअसल उसकी हत्या की गई थी. हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने मृतक व्यक्ति के शव को कपड़े की रस्सी से पेड़ में लटका दिया ताकि किसी को इस बात का शक ना हो कि मृतक व्यक्ति की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है. आपको बता दें कि अप्रैल महीने में पुलिस ने इस मामले में एडीआर दर्ज की थी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को यह संदेह हुआ कि मृतक व्यक्ति की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है क्योंकि पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर पर डॉक्टरों ने कुछ जख्म के निशान पाए थे. जांच में जुटी तिलक नगर पुलिस ने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से गहन पूछताछ की, खासकर जहां पेड़ से लटकी हुई डेड बॉडी पुलिस ने बरामद की थी. पूछताछ के दौरान पुलिस को यह पता चला कि घटना के दिन मृतक के साथ मारपीट करते दो लोगों को देखा गया था. उन्होंने पुलिस को यह भी कहा कि जब बीच बचाव करने की कोशिश की गई, तो दोनों आरोपियों ने लोगों की एक ना सुनी. जांच में जुटी तिलक नगर पुलिस ने इनपुट के आधार पर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा की. आखिरकार सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौतम बोराडे उर्फ टकलाया (28) और अफजल शेख (20) बताया जा रहा है. तिलक नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि घटना वाले दिन तीनो नशे में थे और कथित व्यक्ति ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने उस पर हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत कई अपराधी धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.