मुंबई से एमडी ड्रग्स ले जा रहा शख्स अमरावती में गिरफ्तार

 26 Jul 2023  3145

क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/अमरावती

आज की युवा पीढ़ी के खून में जहर भरने में जुटे ड्रग्स माफिया इन दिनों मुंबई शहर में पूरी तरह से सक्रिय हैं. युवाओं को बर्बादी के दलदल में धकेलने की ड्रग्स माफियाओं की कोशिश लगातार जारी है. इसी कड़ी में मुंबई से लगभग 34 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर अमरावती पहुंचे एक शख्स को अमरावती क्राइम यूनिट -1 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज शिवकुमार तिवारी बताया जा रहा है जो चिचफैल इलाके का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी सूरज की जब तलाशी ली तो उसके पास 34 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. बरामद एमडी ड्रग्स की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी सूरज तिवारी ने पुलिस को बताया कि इस ड्रग्स की डिलीवरी उसे अमरावती के तीन तस्करों को करनी थी. जिसके बाद आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने आदेश पंचारिया, पंकज उगले, धीरज भुयार और महमूद के खिलाफ बडनेरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में चारों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश लगातार जारी है. वहीं, इस मामले में कुख्यात ड्रग्स तस्कर चांदुरकर का भी नाम चर्चाओं में है. पुलिस को चांदुरकर की भी तलाश है. जानकारी के अनुसार एमडी ड्रग्स की लेनदेन में पैडलर सूरज गिरफ्तार किया गया, लेकिन वह शहर के किसी चांदुरकर नाम के व्यक्ति के इशारों पर काम कर रहा था. बता दें कि एमडी ड्रग्स की तस्करी मामले में पुलिस पहले से ही चांदुरकर की तलाश में जुटी है. सूरज के पास से 34 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद होने से पुलिस ने फरार आरोपियों के साथ-साथ इस ड्रग्स तस्करी में चांदुरकर का भी नाम जोड़ दिया है. बहरहाल अमरावती पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरफ्तार आरोपी सूरज तिवारी के तार और कहां-कहां जुड़े हैं ?