26 साल पुराने हत्याकांड में छोटा राजन बरी

 29 Jul 2023  707
संवाददाता/in24न्यूज
 

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उसे 1997 में श्रमिक संघ के नेता दत्ता सामंत हत्याकांड में बरी कर दिया है. कोर्ट ने उसे 1997 में श्रमिक संघ के नेता दत्ता सामंत हत्याकांड में बरी कर दिया है. छोटा राजन इस मामले में विचाराधीन एकमात्र आरोपी था. वो इस समय जेल में बंद है. कोर्ट का कहना था कि सबूतों के अभाव में छोटा राजन को बरी किया जा रहा है. इससे पहले कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया था. बता दें कि दत्ता सामंत एक डॉक्टर थे. बाद में वे बेहद प्रभावी श्रमिक संघ के नेता बन गए. उन्होंने 1970 के दशक में कर्मचारी नेता के रूप में काम करना शुरू किया और दो दशकों से ज्यादा समय तक मुंबई की प्रसिद्ध कपास मिलों में कई श्रमिक वेतन संबंधी मुद्दों को निपटाया और हड़तालों में हिस्सा लिया. 16 जनवरी 1997 को जब सामंत अपने वाहन में सवार होकर घाटकोपर इलाके में स्थित अपने दफ्तर जा रहे थे, तभी चार बाइक सवार हमलावर आए और ट्रेड यूनियन नेता पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमलावरों ने दत्ता सामंत को 17 गोलियां मारीं और मौके से भाग गए. सामंत को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.