जानें क्यों हुई मुंबई जयपुर ट्रेन के बी - 5 कोच में फायरिंग?
31 Jul 2023
3524
संवाददाता/in24news
जयपुर से मुंबई आ रही पैसेंजर ट्रेन में सोमवार की सुबह अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले आरपीएफ कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में आरपीएफ के एएसआई समेत चार लोगों की मौत हो हुई है. फायरिंग जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की बी-5 बोगी में हुई. ट्रेन जयपुर आ रही मुंबई जा रही थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन पालघर स्टेशन से कुछ दूरी पर ही निकली थी. सुबह 5.23 बजे वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने अचानक ट्रेन में फायरिंग कर दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. इनमें एक आरपीएफ एएसआई टीका राम और तीन यात्री बताए जा रहे हैं. टीका राम एस्कॉर्ट प्रभारी थे. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले की पहचान कॉन्स्टेबल चेतन सिंह के तौर पर हुई है. चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात था. वह फायरिंग करके ट्रेन से कूद गया. हालांकि, उसे मीरा रोड बोरीवली के बीच गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया. फिलहाल जीआरपी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है लेकिन अभी फायरिंग की वजह सामने नहीं है. वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. आरोपी ने आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.