सोशल मीडिया पर दोस्ती, अपहरण और रेप, नाबालिग से दरिंदगी की पूरी दास्तान

 31 Jul 2023  3237

 

शुभम मिश्रा, सुनील शर्मा/ संवाददाता

एक सनसनीखेज खबर सामने आई है मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले डोंबिवली इलाके से. जहां एक नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया पर अनजान शख्स से दोस्ती करने की कीमत अपनी अस्मत देकर चुकानी पड़ी है. जी हां यहां एक 29 साल के व्यक्ति ने पहले तो सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की से दोस्ती की, फिर बहला फुसलाकर उसे अपने पास बुलाया और इसके बाद उसका अपहरण कर सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर डोंबिवली की तिलक नगर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान काशीनाथ पाटिल के रूप में हुई है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है, जिसमे उसके साथ रेप होने की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़िता दोनों की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे से अक्सर चैट किया करते थे. वारदात वाले दिन आरोपी ने किसी बहाने से पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया था. पीड़िता जब उससे मिलने पहुंची तो आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और फिर एक जगह ले जाकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
 
पुलिस ने लड़कियों से की ये अपील
 
बता दें कि आज कल युवक युवती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया में प्रसिद्धि हासिल करने के लिए खासकर लड़कियां अक्सर अंजान लोगों के संपर्क में आ जाती हैं. उनसे बातें करती हैं और फिर दरिंदो की बातों में फंसकर उनकी हवस का शिकार हो जाती हैं. कुछ दिनों पहले ही डोंबिवली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं थी. इस चर्चित गैंग रेप मामले में भी पीड़िता सोशल मीडिया के जरिए ही आरोपियों के संपर्क में आई थी. मुख्य आरोपी पीड़िता का सोशल मीडिया पर दोस्त था, जिससे वह अक्सर बातें किया करती थी. एक दिन आरोपी युवक ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और फिर अपने एक दोस्त के घर पर ले जाकर कुछ अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने सभी लड़कियों से अपील की है कि किसी भी अंजान शख्स को ना ही सोशल मीडिया पर दोस्त बनाएं और ना ही उनसे जान पहचान करें. पुलिस के साथ in24 न्यूज भी आप सभी से अपील करता है की सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद सुरक्षा के साथ और केवल जरूरत पड़ने पर ही करें, यानी इसे आप अपना साधन बनाइए, ना की इसके आदि बन जाइए. और सबसे जरूरी बात किसी भी अंजान शख्स को बिलकुल भी अपना दोस्त ना बनाएं और ना ही उनसे बाते करें, यदि आप ने सावधानी नहीं बरती तो आप के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है.