चोरी करने वाली ननद - भाभी चढ़ी पुलिस के हत्थे, 16 से ज्यादा मामलों का हुआ खुलासा
02 Aug 2023
971
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई सटे ठाणे जिले की डोंबिवली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसी शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है.जो ज्वेलरी शॉप के मालिकों को अपनी बातों में उलझा कर पलक झपकते ही कीमती गहने चुरा लिया करती थी और मौके से फरार हो जाती थी। डोंबिवली पुलिस की गिरफ्त में आई दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद - भाभी हैं. दरअसल ननद - भाभी की इस जोड़ी ने कुछ दिनों पहले ही डोंबिवली के राजा जी मार्ग पर स्थित विनायक ज्वेलर्स नाम की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.दोनों महिलाएं खरीदारी करने के लिए बहाने दुकान के अंदर दाखिल हुई और दुकानदार को अपनी बातों में उलझा लिया और फिर सोने के गहने लेकर वहां से रफूचक्कर हो गई. बता दें कि चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं ज्वेलरी शॉप के मालिक को इस चोरी की घटना का जब पता चला तो उसने तत्काल डोंबिवली के रामनगर पुलिस स्टेशन में कथित महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.पीड़ित व्यापारी की शिकायत के आधार पर तत्काल जांच में जुटी रामनगर पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए दोनों महिलाओं की पहचान की और उन्हें कलवा के खारेगांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों शातिर महिलाओं की पहचान उषाबाई काले और लीलाबाई डोकले के रूप में हुई है. जो कि संभाजी नगर जिले की रहने वाली हैं। डोंबिवली पुलिस ने जब इस ननद - भाभी की जोड़ी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने अब तक राज्यभर में 16 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल दोनों आरोपी महिलाएं पुलिस की हिरासत में है जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.