फिल्म पुष्पा के अंदाज में कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने गाड़ी की हेडलाइट और साइड इंडिकेटर से बरामद किया 61 किलो गांजा

 02 Aug 2023  855
शुभम मिश्रा/in24news
 

एक चौका देने वाली खबर सामने आई है, ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर इलाके से. जहां फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजे की स्मगलिंग की जा रही थी. उल्हासनगर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक तस्कर इनोवा गाड़ी की हेडलाइट और साइड इंडिकेटर के अंदर गांजा छिपाकर तस्करी कर रहे थे. क्राइम ब्रांच ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामचंद्र शिंदे और विलास वाघे के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच ने इनोवा कार से लगभग 61 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए के आस पास बताई जा रही है. दरअसल क्राइम ब्रांच को अपने मुखबिर उसे गुप्त सूचना मिली थी कि नेरल-बदलापुर रोड पर कार में सवार होकर कुछ लोग गांजे की तस्करी करने आने वाले हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई और जाल बिछाकर कथित आरोपियों का इंतजार करने लगी. इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को एक इनोवा कार संदिग्ध अवस्था में सड़क पर घूमती हुई दिखाई दी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उस गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और जब उसकी तलाशी ली तो, उसके इंडिकेटर और हेड लाइट से गांजा बरामद हुआ. दोनों आरोपी क्राइम ब्रांच की हिरासत में है, जहां उनसे पूछताछ के दौरान पता चला है कि कथित आरोपियों की गैंग का एक लीडर है, जोकि फरार बताया जा रहा है और क्राइम ब्रांच उसकी तलाश कर रही है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपियों ने फिल्म पुष्पा को देखकर गाड़ी के अंदर गांजा छिपकर तस्करी करने प्लान बनाया था. फिलहाल पुलिस अब इस बात का भी पता लगाने में जुटी है की कथित तस्करों ने पुष्पा स्टाइल में अब तक उल्हासनगर में कितनी बार और किसे मादक पदार्थ की तस्करी की है.