मुंबई लोकल ट्रेन में होंगे सीरियल ब्लास्ट, पुलिस को आया धमकी भरा कॉल
06 Aug 2023
1088
शुभम मिश्रा/ in24news
मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आज एक धमकी भरा फोन आया. कॉल करने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी कि मुंबई की एक लोकल ट्रेन में सीरियल बम ब्लास्ट होने वाले हैं. फोन पर शख्स ने दावा किया कि ट्रेन में बम लगाया भी जा चुका हैं. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा कॉल कंट्रोल रूम में मुंबई पुलिस की एक महिला अधिकारी ने रिसीव किया. महिला अफसर ने कॉल करने वाले शख्स से पूछा कि वह कौन है, इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब महिला अफसर ने पूछा कि कौन सी ट्रेन में बम है, इस पर शख्स ने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया. जब उससे दोबारा कॉल कर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उसने अपना नंबर स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस अफसरों ने संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचना दी. फिर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के लोकेशन को खंगाला. जिसके जरिए पुलिस को पता चला कि आरोपी का नाम अशोक मुखिया है और वह मुंबई के जुहू इलाके में मौजूद है. इसके बाद जुहू पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची आरोपी अशोक मुखिया को हिरासत में लिया. आरोपी मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक, अशोक ने शराब के नशे में कंट्रोल रूम में फोन किया था.