शराब के नशे में धुत युवक ने की महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंका
08 Aug 2023
623
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई में मध्य और पश्चिम रेलवे को जोड़ने वाले सबसे व्यस्त दादर रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं। जहां एक ट्रेन में लूट की कोशिश का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने नशे की हालत में एक महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार रात बेंगलुरु- मुंबई सीएसएमटी उद्यान एक्सप्रेस में हुई है. सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 8.30 बजे जब ट्रेन दादर स्टेशन से निकल रही थी, तब एक व्यक्ति अनारक्षित महिला डिब्बे में घुस गया, जिसमें कुछ यात्री मौजूद थे. साथ ही उन्होंने बताया कि उसने पहले महिला से छेड़छाड़ की और पैसे वाला बैग महिला से छीन लिया. अधिकारी ने बताया कि जब पीड़िता ने लूटपाट का विरोध किया, तो आरोपी ने उसे डिब्बे से बाहर धक्का दे दिया और मौके से भाग गया. गनीमत यह रही की जब आरोपी ने महिला को ट्रेन से फेंका तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही थी और ट्रेन प्लेटफार्म क्रॉस नहीं किया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की और चश्मदीदों से बात की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, हत्या के प्रयास और लूट के प्रयास में चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया की वारदात के समय आरोपी ने शराब पी रखी थी.