मुंबई की सड़कों पर मोबाइल चलाने से पहले रहें सावधान, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

 09 Aug 2023  447
शुभम मिश्रा/in24news
 
आर्थिक राजधानी मुंबई में इन दिनों मोबाइल चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में मोबाइल चोरी की कई वारदात सामने आई है, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है. मोबाइल चोरी और स्नैचिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई की खार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह और उनसे चोरी का मोबाइल खरीद कर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीद अब्दुल सत्तार शेख, रियान जाहिद शेख और इरफान रहमान के रूप में हुई है. अब्दुल और रियान दोनों सुबह के समय बाइक पर हेलमेट पहनकर निकलते थे. फिर फुटपाथ और सड़क किनारे चलते समय अगर कोई मोबाइल इस्तेमाल कर रहा या फिर फोन पर बात कर रहा होता है, तो वे उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर बाइक से फरार हो जाया करते थे. वहीं तीसरा आरोपी इरफान उन दोनों से मोबाइल लेकर कम कीमतों में लोगों को बेच दिया करता था. पुलिस के मुताबिक कथित आरोपियों ने इस तरह से कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. खार पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन कथित आरोपियों के पास से बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन शातिर चोरों ने अब तक कितनी मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और किस किस को बेचा है.