लोकल के विवाद ने हत्या के मामले में पहुंचाया लॉकअप
18 Aug 2023
668
संवाददाता/in24 न्यूज़।
सपनों के शहर मुंबई में देश के हर कोने से तमाम लोग अपने मंजिल को हासिल करने के लिए आते हैं और अपने अपने तरीके से मंजिल की तरफ बढ़ने के कोशिश में दिन रात लगे रहते हैं इसी भाग दौड़ भारी जिंदगी में कभी कभी छोटी सी गलती आपकी जिंदगी पर बन आती है। कहते हैं विवाद किसी मसले का हल नहीं हो सकता है। कुछ इसी तरह की घटना मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन से सामने आई है। जहां एक महिला यात्री को एक व्यक्ति से धक्का क्या लग गया कि महिला और उसका पति कथित व्यक्ति पर बिफर पड़े. फिर क्या था महिला और उसके पति ने मिलकर कथित व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया। महिला ने व्यक्ति की छतरी से पिटाई की तो उसके पति ने युवक को ऐसा थप्पड़ जड़ा कि कथित व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा, इससे पहले कि वह अपने आप को संभाल पाता कि उसी समय पटरी पर आ रही लोकल ट्रेन की वह चपेट में आ गया और पलक झपकते ही उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं इस मामले में दादर रेलवे पुलिस ने पहले आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी दंपति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं. बता दें कि यह घटना 13 अगस्त रविवार की रात की बताई जा रही है. मृतक का नाम दिनेश राठौड़ बताया जा रहा है जो नवी मुंबई के घंसौली गांव का रहने वाला था और बेस्ट परिवहन में नौकरी करता था पुलिस ने जिस दंपत्ति को गिरफ्तार किया है उनके नाम अविनाश माने और पत्नी का नाम शीतल अविनाश माने है, जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां माननीय न्यायपालिका ने दोनों आरोपी पति - पत्नी को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पति पत्नी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के रहने वाले हैं और मुंबई में घूमने आए थे.