मुंबई में हथियारों के साथ ड्रग्स और नकदी का बड़ा जखीरा बरामद, करोड़ों बताई जा रही कीमत
19 Aug 2023
760
शुभम मिश्रा/in24न्यूज
पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स तस्करी का गोरख धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई पुलिस हो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो या फिर अन्य एजेंसिया, इनके द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बावजूद भी मुंबई में ड्रग्स तस्करी अपनी चरम पर है. यहां सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे अधिक एमडी ड्रग्स की तस्करी हो रही है. हालांकि मुंबई पुलिस की तत्परता के चलते बड़े पैमाने पर ड्रग्स पकड़ा भी जा रहा है. इसी कड़ी में मुंबई की डोंगरी पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक समेत दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 47 लाख से अधिक की कीमत का एमडी, कोकीन और चरस जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. इसके अलवा एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 4 कारतूस, 12 पैकेट छर्रे, 1 तलवार, 1 चाकू, 1 वजन काटा, 26 मोबाइल, 3 सैमसंग का टैब, 1 मैकबुक, 1 लैपटॉप और 3 लाख 50 हजार कैश बरामद किया गया है. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डोंगरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले चिंचबंदर क्रॉस लेन इलाके में कुछ लोग ड्रग्स लेकर आने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जाल बिछाकर आरोपियों का इंतजार करने लगी. वहीं जैसे ही दोनों आरोपी मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हे दबोच लिया. जब दोनों की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकि उनके पास से ना सिर्फ बड़े पैमाने पर ड्रग्स, बल्कि भारी मात्रा में हथियार और नकदी भी मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कथित आरोपियों के पास इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियार कहां से आया और उसे वह बेचने वाले थे.