आपसी रंजिश के चलते नाबालिग लड़के के अपहरण के बाद निर्मम हत्या
19 Aug 2023
1747
क्राइम डेस्क/in24 न्यूज़/कल्याण
ठाणे जिले के कल्याण में हत्या का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं से हत्या की खबर सामने आ ही जाती है. अभी ठाणे जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर एक बार कल्याण में नाबालिग लड़के ही हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद की वजह से कल्याण में 17 साल के एक लड़के पहले अपहरण किया गया उसके बाद बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से कल्याण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस मामले में कल्याण के कोलसेवाडी पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने इस मामले में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित के परिजनों ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित और आरोपी के बीच पुरानी रंजिश थी. इसी विवाद के चलते आरोपियों ने गुरुवार की दोपहर कैलाश नगर इलाके से लड़के का पहले अपहरण किया, उसके बाद कथित चारों आरोपी उसे खाड़ेगोलावली इलाके के जंगल में ले गए. सबसे पहले उन्होंने अपहरण किए गए युवक को बेरहमी से पीटा, इस पिटाई में पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पीड़ित युवक को तत्काल कल्याण के रुक्मिणी बाई अस्पताल में दाखिल किया. लेकिन पीड़ित की स्थिति बेहद गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने पीड़ित को मुंबई के अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गयी है. बता दें कि कल्याण में लगातार हो रहे आपराधिक वारदातों से कल्याण के नागरिक खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. अपहरण, हत्या और दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं से कल्याण शहर के नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है. ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाना स्थानीय पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है.