सेना का बड़ा अफसर बताकर दिया झांसा, 7 महिलाओं से की शादी, ऐसे खुला राज
20 Aug 2023
729
संवाददाता/in24न्यूज
मुंबई से सटे नवी मुंबई के वाशी इलाके से एक बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां भारतीय सेना से निकाले गए एक शख्स ने खुद को आर्मी का बड़ा अफसर बात कर साथ महिलाओं के साथ शादी की थी और उन्हें झांसा देकर ठग लिया था. कथित व्यक्ति को नवी मुंबई की वासी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कथित आरोपी का सेना ने 2017 कोर्ट मार्शल कर दिया गया था. आरोपी जिसका नाम चौधरी वह आर्मी में सिपाही के पद पर कार्यरत था, लेकिन साल भर से अपने ड्यूटी पर नहीं गया था और बिना किसी को बताए वह अचानक गायब हो गया था. इसके बाद विभाग द्वारा उससे कई बार संपर्क किया गया लेकिन इसके बावजूद भी उससे संपर्क नहीं हो सका, जिसकी वजह से आर्मी ने 2017 में उसका कोर्ट मार्शल कर दिया था. चौधरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कोर्ट मार्शल होने के बाद वह नवी मुंबई के एक रेस्टोरेंट बार में चौकीदार की नौकरी करने लगा. चौधरी ने अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाया जिसमें उसने खुद को आर्मी को बड़ा अफसर बताया और पुणे, दिल्ली, नवी मुंबई और अन्य शहरों की अमीर महिलाओं को अपने जाल में फंसाने का काम किया और एक-एक करके 7 महिलाओं से शादी कर ली. नवी मुंबई में ही रहने वाली एक महिला जिसने चौधरी ने शादी की थी, उसको चौधरी पर शक हुआ और उसने इस पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसके बाद उस महिला को पता चला कि चौधरी ने कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाया है. इसके बाद महिला ने पुलिस थाने का रूख किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 17 अगस्त को मामला दर्ज कर 18 अगस्त को चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जब जांच शुरू की गई तो पुलिस की आंखें भी खुली की खुली रह गई, क्योंकि चौधरी के पास एक डायरी मिली जिसमें उसने कुछ कोड वर्ड लिखे हुए थे.डायरी में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर तथा अन्य संवेदनशील ठिकानों की जानकारी कोड वर्ड में लिखी गई थी. इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो और ATS भी मामले की जांच में जुट गए हैं. इस मामले में सबसे अहम खुलासा तब हुआ जब जांच एजेंसियों के सामने चौधरी ने बताया कि उसने पाकिस्तान में जाकर डेढ़ महीने तक ट्रेनिंग ली थी. अब इंटेलिजेंस ब्यूरो एटीएस और अन्य जांच एजेंसी चौधरी द्वारा किए जा रहे दावों की तहकीकात में जुट गई हैं. चौधरी की सारी बातों में कितनी सच्चाई है, इसका पता लगाया जा रहा है. मामला देश की सुरक्षा से जुडा होने के कारण जांच में बड़ी ही सावधानी बरती जा रही है.