ऑनलाइन गेम के चक्कर में कर्ज तले दबा युवक, उधारी चुकाने के लिए अपनाया अपराध का रास्ता
25 Aug 2023
749
शुभम मिश्रा/in24न्यूज
मौजूदा समय में तकनीक का दौर चल रहा है. कंप्यूटर, लैपटॉप से लेकर मोबाइल फोन तक अब लोगों की रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. मोबाइल फोन की यदि हम बात करें तो यह लोगों की लाइफ लाइन की तरह हो चुका है, लोग मोबाइल के बिना अधूरे हो जाते हैं. टेक्नोलॉजी की वजह से मुश्किल कार्य आसान हो गए हैं लेकिन कई बार यही तकनीक लोगों की बर्बादी का भी कारण बन जाती है. हम सवाल तकनीक पर नहीं बल्कि इसके इस्तेमाल पर उठा रहे हैं. लोगों को जिम्मेदारी और सही कार्य के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो बाद में पछताना पड़ता है. दरअसल ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले डोंबिवली की विष्णु नगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है. जो अपना कर्ज चुकाने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक कथित युवक को ऑनलाइन गेम रमी सर्कल खेलने की लत थी. ऑनलाइन गेम में वह पैसे हारने के बाद कर्ज तले दब गया था और कर्ज चुकाने के लिए वह अपराध के रास्ते पर चल पड़. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नितिन ठाकरे के रूप में हुई है जो भिवंडी के दुगाड़ इलाके का निवासी बताया जा रहा है. आरोपी नितिन ठाकरे ने डोंबिवली पूर्व के पेंडसे नगर इलाके में रहने वाली सुवर्णा नेवगी नाम की 70 साल की बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीन कर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. आपको बता दें कि पीड़ित महिला सब्जी खरीदने के लिए बाजार आई हुई थी तभी उसके साथ स्नेचिंग की वारदात हुई. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है जहां उसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में कि आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता था जिसमें काफी रुपए हर गया था और उसके ऊपर बड़ा कर्ज था. जिसे चुकाने के लिए उसने स्नैचिंग जैसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.