रिश्वत नहीं ली तो सीबीआई से की शिकायत, जांच के नाम पर किया प्रताड़ित, कस्टम अधिकारी नें सुसाइड नोट में 6 अफसरों पर लगाए गंभीर

 27 Aug 2023  957

संवाददाता/in24न्यूज 

नवी मुंबई के खारघर के तलोजा सेंट्रल जेल के पास एक झील में कूदकर कस्टम ऑफिसर ने आत्महत्या कर ली है. शव मिलने के बाद ऑफिसर की पहचान नहीं हो पाई थी. इसके बाद झील से कुछ दूरी पर ऑफिसर की कार खड़ी मिली और पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला. इसके बाद कस्टम ऑफिसर की पहचान हो पाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.खारघर पुलिस के अनुसार, मृतक मयंक सिंह तलोजा जेल के पास वैलीशिल्प सोसायटी में रहते थे. वह कस्टम विभाग में सुप्रीटेंडेंट के पद पर थे. एक मामले में मयंक की जांच सीबीआई कर रही है. नवी मुंबई पुलिस का कहना है कि ऑफिसर ने 3 सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नवी मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मयंक ने एक पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने तीन सीमा शुल्क अधिकारियों सहित छह लोगों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. खारघर पुलिस ने मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.