पत्नी द्वारा बार - बार मिठाई खाने पर गुस्साए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार
28 Aug 2023
652
संवाददाता/in24 न्यूज़
आर्थिक राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मुंबई की समता नगर पुलिस ने एक बुजुर्ग को अपनी बीमार पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि कांदिवली पूर्व निवासी 79 वर्षीय आरोपी विष्णुकांत बालुर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शकुंतला बालुर जिनकी उम्र 76 साल है वो काफी दिनों से बीमार थी। वह उसकी लगातार देखभाल करने से थक गया था। वह खुद भी चालीस साल से मधुमेह का रोगी है। पत्नी को डायबिटीज होने के बावजूद मिठाई खाने से बाज नहीं आती थी। डॉक्टर ने कई बार चेतावनी दी। पति मिठाई नहीं देते थे तो वह उनसे लड़ाई करती थी। इधर मिठाई खाने से बीमार पत्नी का डायबिटीज कंट्रोल नहीं हो पा रही थी, पति को उनकी ज्यादा सेवा करनी पड़ती थी। परेशान होकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद को भी मारने का प्रयास किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काम करने वाली नौकरानी जब बालुर के घर पहुंची, तो उसने देखा कि शकुंतला बेड पर गंभीर रूप से जख्मी होकर पड़ी है, जबकि विष्णुकांत भी वहीं एक कुर्सी पर बैठे हुए थे। नौकरानी ने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस को दिए बयान के अनुसार, दोपहर में शकुंतला ने मिठाई मांगी थी। मिठाई देने के बावजूद वह बार-बार उससे और मिठाई देने की जिद कर रही थी। इससे वह क्रोधित हो गया और उसने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया। आरोप है कि बालुर ने कथित तौर पर चाकू से अपनी गर्दन काटने का भी प्रयास किया था। बालुर दंपति का बेटा अमेरिका में रहता है, जिसे पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है.