भीलवाड़ा में महिला से गैंगरेप के मामले में नया मोड़, पुलिस ने बताई अलग थ्योरी
10 Sep 2023
342
संवाददाता/in24न्यूज
राजस्थान के भीलवाड़ा में शादीशुदा महिला से 'अपहरण और गैंगरेप' के मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, महिला ने दो युवकों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे किडनैप कर गैंगरेप किया और मारपीट कर निर्वस्त्र छोड़ दिया. अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला अपनी मर्जी से दो युवकों के साथ बाइक से गई थी. इस दौरान युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. बचने के लिए महिला वहां से बिना कपड़ों के भागकर सड़क पर पहुंच गई. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी महिला के परिचित हैं. आरोपियों ने 25 वर्षीय महिला को कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद जब महिला उनसे मिलने पहुंची तो दोनों ने महिला के साथ गैंगरेप किया और मारपीट की. महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसके कपड़े भी छीन लिए. पुलिस ने कहा कि महिला स्वेच्छा से युवकों के साथ गई थी. युवक महिला पर रात में साथ रुकने का जोर डालने लगे. इसी को लेकर विवाद हो गया. महिला अपने घर लौटना चाहती थी, लेकिन युवकों ने उसे नहीं जाने दिया और जबर्दस्ती की. आरोप है कि इस दौरान युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. महिला पानी पीने के बहाने वहां से भागकर रोड पर पहुंच गई और एक राहगीर से मदद मांगी. महिला ने राहगीर को बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. उनके मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला कि महिला ने शनिवार शाम को उनसे बात की थी और मिलने पर बात तय हुई थी. पुलिस ने कहा कि ओडिशा की रहने वाली महिला की शादी छह साल पहले भीलवाड़ा के एक 50 वर्षीय दिव्यांग से हुई थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि गंगापुर पुलिस ने गिरधर और छोटू नाम के दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. आरोपी महिला का परिचित था, जो फोन पर बात करके नियत स्थान पर लेने आया था. उसके साथ दूसरा आरोपी भी था. ये दोनों महिला को जबरन ले गए. दोनों ने मिलकर महिला के साथ रेप और मारपीट की थी. इसके बाद महिला निर्वस्त्र हालत में पानी पीने के बहाने आरोपियों के चंगुल से छूटकर सड़क पर मदद मांगने आ गई थी.