युवक ने मनचाही दुल्हन के लिए भगवान शिव की पूजा की, मन्नत पूरी न होने पर शिवलिंग किया गायब
13 Sep 2023
541
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक युवक ने अपनी मनचाही दुल्हन पाने के लिए उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना की, लेकिन जब उसे मनचाही दुल्हन नहीं मिली तो युवक ने व्यथित होकर भगवान को ही इसका जिम्मेदार ठहरा दिया। यहां तक कि युवक ने मंदिर से शिवलिंग को ही गायब कर दिया। मंदिर से शिवलिंग गायब होने पर मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जांच के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने पूरी कहानी बताई। दरअसल यह पूरा मामला कौशांबी के चित्रकूट मार्ग पर कुम्हियांवा कस्बे का है। यहां एक बहुत पुराना भैरव बाबा का मंदिर है। मंदिर के अंदर भगवान शिव की शिवलिंग स्थापित है। रोज की तरह आखिरी सावन के दिन जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां शिवलिंग नहीं था। यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों और मंदिर के पुजारी ने सभी जगह तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस द्वारा दस घंटे की छानबीन के बाद गांव के एक छोटू नाम के युवक पर शक हुआ। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने शिवलिंग को मंदिर से कुछ दूरी पर बांस की झाड़ियों में रखा है। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने शिवलिंग को बरामद कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में छोटू ने बताया कि उसने सावन में भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि उसकी शादी हो जाए। इसलिए वह रोज सुबह शाम शिवलिंग की पूजा करता था। लेकिन जब पूरा महीना बीत जाने के बाद भी उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने आहत होकर भगवान शिव को कसूरवार ठहराते हुए मंदिर से शिवलिंग ही गायब कर दिया। इस घटना के बाद यह साफ़ है कि एकतरफा प्यार में युवक की मनोकामना अधूरी ही रह गई।