पुरानी रंजिश के चलते दोस्त बना दोस्त की जान का दुश्मन, हथौड़े से उतारा मौत के घाट

 04 Oct 2023  599

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र के पुणे जिले में दोस्त बना दोस्त का दुश्मन और पुरानी रंजिश के चलते भंगार व्यवसायी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है.मिली जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते व्यापारी के दोस्त ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या को अंजाम दिया है.मृतक की पहचान सिराज अबुल हसन खान के रूप में हुई है। बता दें कि पुणे के पिंपरी - चिंचवड़ शहर के अंतर्गत आने वाले चिखली परिसर में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक मृतक का दोस्त शामिल है. हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान सैफुद्दीन खान और मोहम्मद अनीस के रूप में हुई है.वहीं इस मामले में चिखली पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर के दिन मृतक अचानक से लापता हो गया था और जब वह घर नहीं लौटा तो दो दिन बाद यानी 30 सितंबर को उसके चचेरे भाई मिराज अब्दुल खान ने चिखली पुलिस स्टेशन में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

         वहीं मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस की टीम ने सबसे पहले मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने उन इलाकों के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला शुरू किया जहां आखिरी बार मृतक सिराज देखा गया था.सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान भोसरी के कुदलवाडी परिसर में सिराज खान अपने दोस्त सैफुद्दीन खान के साथ बाइक पर जाता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने शक की बुनियाद पर सैफुद्दीन खान को हिरासत में लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सैफुद्दीन ने बताया कि सिराज का अपहरण करने के बाद एक सुनसान जगह पर ले गया फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल मृतक सिराज खान और आरोपी सैफुद्दीन खान दोनों चिखली में भंगार का व्यापार करते थे. सिराज खान और सैफुद्दीन का दो महीने पहले भंगार का माल खरीदने को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद सिराज ने अपने कुछ दोस्तों को सैफुद्दीन को मारने भेजा था.लेकिन उसके बाद मामला ठंडा हो गया और दोनों साथ फिर से घूमने लगे थे.लेकिन सैफुद्दीन को लगता था कि सिराज खान दुबारा उस पर हमला कर सकता है इसलिए उसने  मुंबई से अपने दोस्त मोहम्मद अनीस को बुलाकर सिराज खान की हत्या कर दी. फिलहाल चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है.