दक्षिण मुंबई में करोड़ों रुपए की चरस बरामद, हुसैन अब्दुल्ला गिरफ्तार
06 Nov 2023
296
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में एक ऐसे ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए कीमत की चरस बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुसैन अब्दुल्ला शीरगांवकर के रुप में हुई है, जिसकी उम्र 48 साल के आसपास बताई जा रही है. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार आरोपी हुसैन अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश किया, जहां से अधिक पूछताछ के लिए उसे 8 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
दरअसल आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स की तस्करी का गोरखधंधा आज नहीं बल्कि सालों साल से चल रहा है, मुंबई पुलिस के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आए दिन कहीं न कहीं छापेमारी करती है, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों खेप पकड़ी जाती है लेकिन इसके बावजूद तथाकथित ड्रग्स माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो पुलिस के साथ आँख मिचौली कर ड्रग्स तस्करी को लगातार अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में मुंबई पुलिस ने अब कमर कास ली है और हर इलाके में ड्रग पेडलरों पर अपनी पैनी नजरें गड़ाए है. ऐसे में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अब उन लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी है, जो मादक पदार्थों का सेवन करते हैं. फिलहाल एंटी नारकोटिक्स सेल की वरली यूनिट के इंचार्ज संदीप काले और एपीआई अमोल कदम की टीम ने जो कार्रवाई की है वो मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.