आईएसआईएस के 7 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पुणे मॉड्यूल का पर्दाफाश

 07 Nov 2023  173
संवाददाता/in24 न्यूज़
पुणे आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए ने की कार्रवाई और एटीएस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध से आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल से जुड़कर केमिकल बम बना रहे थे.अब्दुल्ला अर्सलान एएमयू से पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पुणे मॉड्यूल की जांच कर रही है. इस मॉड्यूल में महिलाएं भी सदस्य हैं.रिजवान की पत्नी अलफिया और शाहनवाज की पत्नी और बहन आईएसआईएस के हैंडलर्स से सीधे बात करती हैं. एटीएस का कहना है कि अभी पूछताछ शुरुआती चरण में हैं. अभी तक की पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है उससे साफ है कि ये किसी बड़े आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इस मॉड्यूल ने कई राज्यों में अपना नेटवर्क बनाया है. इसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी, पंजाब, झारखंड, केरल, कर्नाटक, गोवा समेत कई राज्य शामिल हैं.
 
       ये सभी बड़े राजनेताओं, मशहूर फिल्म एक्टर्स और इन राज्यों के भीड़ भाड़ वाले बाजारों में बम धमाके करने की योजना बना रहे थे.शाहनवाज और रिजवान की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों ने खुलासा किया था कि यह माड्यूल केमिकल बम भी तैयार रहा था. पुणे के जंगलों, राजस्थान और उत्तराखंड के दूरदराज के इलाकों में इसका प्रयोग भी किया गया था राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यांनी के एनआईए ने देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश में शामिल होने के आरोपी आईएसआईएस के सात सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. जिन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है, अधिकारी ने उनकी पहचान मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ ​​’मटका’ उर्फ ​​’आमिर अब्दुल हमीद खान’ और मोहम्मद यूनुस- मोहम्मद याकूब साकी उर्फ ​​’आदिल’ उर्फ ​​’आदिल सलीम खान’, महाराष्ट्र के पुणे के कोंडवा निवासी कदीर दस्तगीर पठान उर्फ ​​’अब्दुल कदीर’ और सीमाब नसीरुद्दीन काजी तथा ठाणे के पडघा के रहने वाले जुल्फिकार अली बड़ौदावाला उर्फ ​​’लालाभाई’ उर्फ ​​’सैफ’, शामिल साकिब नाचन एवं आकिफ अतीक नाचन के रूप में की है.