फिरोजाबाद में मुंबई पुलिस को देखते ही साइबर ठग ने किया आत्महत्या का प्रयास

 03 Dec 2023  740

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक फरार आरोपी को तलाशने जब मुंबई की डीएन नगर पुलिस पहुंची, तो हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. दरअसल हुमायूंपुर दक्षिण थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ऑनलाइन ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी के नोटिस तामील करने के लिए मुंबई पुलिस ने दबिश दी. लेकिन कथित आरोपी ने बेइज्जती और जेल जाने के भय से अपने गले में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया. इसी बीच उसके परिजन आनन-फानन में उसे लेकर प्राइवेट ट्राॅमा सेंटर पहुंचे, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया. फिलहाल आगरा के प्राइवेट में अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है.

खबर के अनुसार हिमांयूपुर मोहल्ले के नाले की पुलिया का रहने वाला 25 वर्षीय सूरज कुछ महीने पहले मुंबई में ही काम करता था, उसने लर्निंग कोर्स की साइड को हैक कर वीडियो की बिक्री की थी. इस मामले में मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक अगस्त माह में सूरज मुंबई से फरार होकर अपने घर रहने लगा था. शुक्रवार को दोपहर अचानक मुंबई पुलिस ने हिमांयूपुर में थाना दक्षिण पुलिस की सहायता से दबिश दी थी और मुंबई की डीएन नगर पुलिस सूरज की तलाश में उसके घर पहुंच गई, लेकिन पुलिस को देखकर वह घबरा गया. इसी दौरान उसके परिजन भी घर आ गए. हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने नहीं बल्कि नोटिस तामील करने को आई थी. नोटिस तामील करने के बाद पुलिस वापस लौट गई. परिजन के सामने बेइज्जती और जेल जाने के भय से आहत युवक ने कमरे में जाकर फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे परिजनो ने किसी तरह उसे फंदे से उतारा और प्राइवेट ट्राॅमा सैंटर लेकर पहुंचे, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया.