सिगरेट विवाद पर अमेरिका में पंजाबी युवक की हत्या

 06 May 2017  1689
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, कपूरथला/ वॉशिंगटन,
अमेरिका में महज एक सिगरेट के विवाद की वजह से एक पंजाबी युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. आपको बता दें कि अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के मडैस्टो शहर में एक शख्स ने स्टोर पर काम करनेवाले पंजाब के हबीबवाल जिला कपूरथला के युवक की चाकू से मार कर हत्या कर दी. इस हत्या की खबर जैसे ही पंजाब में परिवार को मिला तब से वहां सब दुखी और संतप्त हैं.
मृतक के जीजा कंवलजीत सिंह चीमा ने कहा कि उनका साला जगजीत सिंह पुत्र महिंद्र सिंह डेढ़ साल से अमेरिका में था. वहां पर एक स्टोर पर काम करता था. देर रात एक शख्स ने स्टोर में आकर सिगरेट की मांग की. इस दौरान जगजीत सिंह ने आईडी की मांग की तो वह आईडी नकली निकली, वहीँ से विवाद शुरू हुआ और सिगरेट मांगनेवाले शख्स ने गुस्से में आकर गाली-गलौज की और वहां से चला गया. घटना के बाद रात 11:50 पर जगजीत सिंह स्टोर का शटर बंद कर रहे थे उसी समय कुछ अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर जगजीत सिंह को गंभीर रुप से घायल कर दिया. आपको बता दें कि जगजीत सिंह के साथ रहने वाले सिकंदर सिंह को जैसे इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने वहां पहुंचकर शोर मचा दिया. लेकिन हमलावर वहां से भाग चुके थे. वैसे सिकंदर सिंह ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और गंभीर रूप में घायल जगजीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका.