टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह उठाएंगे भारत का झंडा
06 Jul 2021
823
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में देश का झंडा लेकर प्रतिनिधित्व करना बेहद गौरव की बात होती है। इस बार ये सम्मान मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह को प्राप्त होने वाला है। छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। वहीं 2018 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता और भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक बजरंग पुनिया आठ अगस्त को समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने टोक्यो ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति को इस संबंध में अपने फैसले से अवगत करा दिया है। संघ के अनुसार ओलंपिक के लिए भारतीय दल में लगभग 126 एथलीट और 75 अधिकारी होंगे। दल में 56 प्रतिशत पुरुष और 44 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। गौरतलब है कि आगामी टोक्यो खेलों में लैंगिक समानता को सुनिश्चित करने के लिए पहली बार भारत ने एक पुरुष और एक महिला एथलीट को ध्वजवाहक चुना है। पिछले साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने उद्घाटन समारोह में दोनों लिंगों के ध्वजवाहकों के लिए प्रावधान किया था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक ने एक बयान में कहा कि आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने फैसला किया कि पहली बार 206 टीमों में से प्रत्येक में कम से कम एक महिला और एक पुरुष एथलीट और खेलों में भाग लेने वाली एक आईओसी शरणार्थी ओलंपिक टीम होनी चाहिए। टोक्यो ओलंपिक का 23 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजन हाेना है। मूल रूप से यह आयोजन पिछले साल होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था, मगर अब पूरे आयोजन के लिए रास्ता खुल चुका है।