ओलंपिक के दौरान एथलीटों का होगा रोजाना कोरोना टेस्ट

 20 Jul 2021  752

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए रूसी पुरुष वॉलीबॉल टीम के महाप्रबंधक सर्गेई टेटुखिन ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान एथलीटों का रोजाना कोरोना टेस्ट होगा। टेटुखिन ने स्पूतनिक को कहा कि एयरपोर्ट पहुंचने पर हमारा कोरोना टेस्ट किया गया और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई, नहीं तो हमें टोक्यो नहीं जाने दिया जाता। अब हम रोज सुबह कोरोना टेस्ट करेंगे और पूरे ओलंपिक के दौरान ऐसा ही होगा। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में विदेशी एथलीटों सहित टोक्यो में रहने वाले कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। ओलंपिक आयोजन समिति ने एक जुलाई से लेकर अब तक ओलंपिक खेलों से जुड़े 40 से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए ओलंपिक खेल 2020 अब 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक आयोजित होने हैं। इस टेस्ट का मतलब सिर्फ यही है कि किसी तरह का खतरा आने से पहले ही उसपर नियंत्रण पा लिया जाए।