दूसरा मैच जीतकर नॉकआउट में पहुंची पीवी सिंधु

 28 Jul 2021  639

संवाददाता/in24 न्यूज़।
टोक्यो ओलिंपिक में आए दिन भारतीय खिलाडी नए मक़ाम हासिल कर रहे है। आज एक बार फिर देश की बेटी ने देश का नाम रोशन करने की ओर अपना कदम बढ़ाया। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अंतर्राष्ट्रीय खेल टोक्यो ओलिंपिक में  कई बार देश को ख़ुशी के मौके दिए है।  इस साल फिर टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप-जे के अपने दूसरे मुकाबले में सिंधु ने हॉन्ग कॉन्ग की च्युंग एनगान यी को 21-9, 21-16 से हरा दिया। सिंधु ने महिला सिंगल्स में 36 मिनट में ये मुकाबला अपने नाम किया है। वहीं अब उनका मुकाबला ग्रुप-आई में शीर्ष पर रहने वाली डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट (Mia Blichfeldt) से होगा। जो खुद दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी हैं, दोनों के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला होगा। सिंधु का ब्लिचफेल्ट के खिलाफ रिकॉर्ड 4-1 का है, इसके साथ ही ब्लिचफेल्ट ने सिंधु के खिलाफ इस साल थाईलैंड ओपन में अपनी जीत दर्ज की थी, जो की उनकी सिंधु पर एकमात्र जीत थी।  इस देश का हर नागरिक यही आशा  करता है की पीवी सिंधु इस बार फिर देश का नाम रोशन कर  देश को गोल्ड मेडल भेट करेंगी।