भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
29 Jul 2021
684
संवाददाता/in24 न्यूज़।
टोक्यो ओलंपिक में आए दिन भारतीय खिलाडियों का लाजवाब प्रदर्शन बरकरार है। भारतीय हॉकी टीम अपने पुराने लय में नजर आने लगी है। टोक्यो में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, रियो ओलंपिक की चैंपियन टीम अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 की करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम ने मुकाबले में अर्जेंटीना को करारी मात दी। भारत की ओर से जीत के हीरो रहे वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह, इन तीनों खिलाड़ियों ने एक-एक गोल दाग कर टीम को जीत दिला दी। बता दें कि भारतीय टीम की इस ओलंपिक में ये तीसरी जीत है। भारतीय हॉकी टीम ने इससे पहले स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत हासिल की थी।अंतिम कुछ मिनटों में भारत ने दो गोल दाग कर अपनी जीत की राह पक्की कर ली। टीम इंडिया 4 मैचों से 3 मैचों में जीत हासिल कर और साथ ही 6 अंक लेकर पूल-ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हॉकी में पूल-ए और पूल-बी में 6-6 टीमें हैं। भारत पूल-ए में है और भारत के साथ स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूज़ीलैंड और मेजबान जापान की टीम मौजूद हैं।