अपने डेब्यू मैच में जीते भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार
29 Jul 2021
839
संवाददाता/in24 न्यूज़।
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद अब भारत की विजय पताका बॉक्सिंग रिंग के अंदर भी देखने को मिली। पुरुषों के हैवीवेट कैटेगरी में भारत के सतीश कुमार ने अपना ओलंपिक डेब्यू जीत के साथ किया है। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जमैका के बॉक्सर रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया। इस जीत के साथ ही सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका मुकाबला अब नंबर वन सीड उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज से होगा। यानी, चुनौती बड़ी होगी, यदि सतीश इस मुकाबले में भी भारी पड़ते हैं, तो उनका पदक सुनिश्चित हो जाएगा. 2021-07-29 राउंड ऑफ 16 में भारत के सतीश कुमार ने पहला राउंड 30-27 से जीता। दूसरे राउंड में भी उन्होंने 30-27 से जीत दर्ज की। हालांकि, तीसरे राउंड में जमैका के मुक्केबाज रिकार्डो ब्राउन ने वापसी की और 29-28 से जीत दर्ज की। इसके बाद चौथा राउंड सतीश ने 30-27 से जीता , जबकि 5वें राउंड में वो 30-26 से आगे रहे। और, इस तरह अपना पहला ओलंपिक खेलते हुए अपने पहले मैच में उन्होंने 4-1 से जीत दर्ज की। ये पहली बार है जब भारत का कोई मुक्केबाज हैवीवेट कैटेगरी में ओलंपिक की स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। और अपने पहले ही मैच में ओलंपिक की रिंग में जिस तरह से सतीश कुमार लड़े, उसे देखकर मेडल की उम्मीद जाग उठी है। सतीश कुमार के लिए बेशक अगले राउंड में चुनौती बहुत बड़ी है, लेकिन, कुछ बड़ा करने के लिए मुश्किल चुनौतियों का रुख मोड़ना पड़ता है। उम्मीद है सतीश कुमार ऐसा करके भारत के पदक जीतने की संभावना बरकरार रखेंगे। टोक्यो ओलंपिक की बॉक्सिंग रिंग में भारत को अपने मुक्केबाजों से पदक की काफी उम्मीदें हैं। अब तक इस उम्मीद पर मैरीकॉम, पूजा रानी, लवलीना, अमित पंघाल और सतीश कुमार खरे उतरते दिखे हैं। देखना ये है कि इन 5 दावेदारों में से कोण-कोण भारत को मैडल भेट करेगा।