क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु
29 Jul 2021
656
संवाददाता/in24 न्यूज़।
टोक्यो ओलंपिक में आज हॉकी फिल्ड, बॉक्सिंग रिंग और अब बैडमिंटन कोर्ट में भी भारत की विजय पताका देखने मिली है। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में अपना मेडल पक्का करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में खेले गए बैडमिंटन महिला एकल मुकाबलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट को हराकर, क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई हुई। सिंधु ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में मिया के खिलाफ 21-15, 21-13 से जीत दर्ज की। मिया के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। सिंधु को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था। ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के लिए सिंधु का सामना क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची और कोरिया की किम गुएन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। सिंधु ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया। बता दें कि आज भारत को तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है। तीरंदाज अतनु दास पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना लिए हैं। स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है। पुरुष हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है। यानी ओलंपिक में भारत की बल्ले-बल्ले है।