पीवी सिंधु ने मेडल की ओर बढ़ाया कदम
30 Jul 2021
661
संवाददाता/in24 न्यूज़
टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने अब तक सिर्फ एक ही पदक जीता था, लेकिन अगले कुछ दिन में भारत की झोली में कुछ और पदक होने वाले हैं, क्योंकि कई खिलाड़ियों ने पदक का दावा पेश कर दिया है। इसी कड़ी में टोक्यो ओलंपिक में वुमेंस बैडमिंटन सिंगल्स प्रतिस्पर्धा में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बैडमिंटन में भारत को मेडल मिलने की उम्मीद पक्की हो गई है। एक बार फिर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को मात देकर मैच अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सिंधु ने यामागुची को सीधे सेटों में 21-13, 22-20 से मात दी। उन्होंने 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया। ये गेम 23 मिनट तक चला। सिंधु 1-0 से आगे हो गई हैं। सिंधु का डिफेंस और अटैक मास्टरक्लास रहा है। एक दो रैलियों को छोड़कर यामागुची मुश्किल में दिखी थी । पीवी सिंधु ने अकाने यामागुची को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। दूसरे गेम में भी 22-20 से आगे रही थी । आखिरकार पीवी सिंधु ने मैच अपने नाम कर लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर पीवी सिंधु सेमीफाइनल मैच जीत जाती है तो सिल्वर या फिर गोल्ड मेडल पक्का है, लेकिन सेमीफाइनल हारने के बाद उनको कांस्य पदक के लिए लड़ाई लड़नी होगी। हालांकि, पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ी, जो कि ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी है वो अब सोने की महक के लिए जी जान से सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेलेगी और देश का नाम रोशन करेगी।