अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स

 31 Jul 2021  699

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से 5 दिन पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। सिर्फ टेस्ट सीरीज से नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक ब्रेक ले लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स के सीरीज से बाहर होने का ऐलान किया। ईसीबी ने बयान जारी कर बताया कि स्टोक्स अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से आराम ले रहे हैं। स्टोक्स के इस फैसले के पीछे मानसिक स्वास्थ्य और अंगुली की चोट है। स्टोक्स काफी समय से परिवार से दूर रहने और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपनी परेशानियों को साझा करते रहे थे। हाल ही में उन्होंने कहा था कि हम इंसान हैं और हमारी मानसिक मजबूती भी जरूरी है। स्टोक्स इस साल आईपीएल 2021 के दौरान कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे, जिससे उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में मौजूद है और उसे यहां मेजबान देश से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मैच चार अगस्त से शुरू होगा और पूरी सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। ऐसे में स्टोक्स के टीम में ना रहने से इंग्लैंड को बड़ा नुकसान होगा। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में सोमरसेट के खिलाड़ी क्रेग ओवरटन इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे।