मिल्खा सिंह का सपना पूरा करने से एक कदम दूर कमलप्रीत कौर

 02 Aug 2021  1172

संवाददाता/in24 न्यूज़।
टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारत के पास महिला हॉकी के बाद अब एथलेटिक्स में भी इतिहास रचने का मौका है। डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर से भारत को वो कमाल कर दिखाने की उम्मीद है जो आज़ाद भारत के इतिहास में किसी महिला खिलाड़ी ने नहीं किया। कमलप्रीत कौर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। अपनी ओलंपिक रेस में पदक के बहुत करीब पहुंच मिल्खा सिंह की आख़िर तक यही इच्छा रही कि एथलेटिक्स में भारत को मेडल मिले।अब ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली पंजाब की कमलप्रीत कौर को खूब वाहवाही मिल रही है, लेकिन ये भी सच है कि बहुत से लोग इससे पहले न उनके नाम से वाकिफ थे और न उनके खेल से। अगर वह जीतती हैं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी। क्वालिफिकेशन राउंड में कमलप्रीत के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे मेडल लाने की उम्मीद बढ़ गई है। उन्होंने 64 मीटर दूर चक्का फेंक कर इतिहास रच दिया था। आज डिस्कस थ्रो का फाइनल पड़ाव होगा, तभी पता चलेगा कि दिवंगत मिल्खा सिंह का सपना पूरा हो पाटा है या नहीं!