जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह
04 Aug 2021
785
संवाददाता/in24 न्यूज़
टोक्यो ओलंपिक में भारत को अभी तक दो मेडल हासिल हुए है और ऐसे मैं भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भाला फेंक स्पर्धा में पहले ही प्रयास में कमाल का थ्रो करते हुए 86.65 मीटर दूर भाला फेंका। फाइनल में सीधे प्रवेश करने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना जरूरी है। नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबले में अपना दमखम दिखाएंगे। नीरज चोपड़ा के तैयारि दौरान कोविड-19 महामारी और चोट आड़े आने के बावजूद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। ओलंपिक के इतिहास में भारत की तरफ से अब तक कोई भी एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीत पाया। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भारत की खाली झोली को भर सकते हैं। कुल मिलाकर जिस तरह से उन्होंने आज अपने पहले प्रयास में प्रदर्शन किया उसे देख उन्से पदक की उम्मीद रहेगी।