दंगल में मंगल, भारत के दो रेसलर सेमीफाइनल में

 04 Aug 2021  602

संवाददाता/in24 न्यूज़
टोक्यो ओलिंपिक के 13वें दिन भी भारत  का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय पहलवानों के लिए आज का दिन शानदार रहा है। पहले 57 किलो भार वर्ग में रवि कुमार ने सेमीफाइनल में जगह बनाई उसके बाद 86 किग्रा भार वर्ग में दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की। भारतीय पहलवान रवि दहिया बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को हराकर टोक्यो ओलंपिक पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वहीं, भारत के दीपक पूनिया ने चीन के लि जुशेन को 6-3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक पुरुषों की 86 किग्रा कुश्ती इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रवि दहिया का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.45 पर होगा। वहीं, दीपक पूनिया भारतीय समयानुसार दोपहर 3:06 मिनट पर सेमीफाइनल के लिए उतरेंगे। वहीं, 19 वर्ष की अंशु मलिक महिलाओं के 57 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में यूरोपीय चैम्पियन बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से 2-8 से हार गई हैं।  रवि दहिया ने पिछले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया था। वहीं, दीपक पूनिया पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के पहले दौर में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। बता दें, भारत के नाम अभि तक दो मैडल हुए है।  पहला मीराबाई चानू और दूसरा पीवी सिंधु ने भारत को भेंट किया है। और अब मेडल की उम्मीद है जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा , भारतीय महिला हॉकी टीम , भारतीय पुरुष हॉकी टीम ,रेसलर रवि और दीपक ,और बॉक्सर लवलीना से है।